अशोक कुशवाहा
डाँक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के तकनीक सहयोग से ग्राम पंचायत डाबरी , तहसील राहतगढ, जिला सागर, (म.प्र.) में लाभार्थी किसान श्री अशोक पटेल द्वारा इंडोर और आउटडोर विधि से वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है। श्री अशोक पटेल द्वारा डाबरी में किसानों को वर्मीकम्पोस्ट इकाई लगाने की प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही श्री पटेल द्वारा वर्मीकम्पोस्ट की उपयोगिता को घर घर पहुंचने का कार्य किया जा रहा है।
पिछले पृष्ठ पर जाएं ग्राम पंचायत डाबरी, तहसील राहतगढ, जिला सागर( म.प्र.) में श्री अशोक पटेल द्वारा लगाई गई वर्मीकम्पोस्ट इकाई