अतर सिंह पटेल
डाँक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (म.प्र.) के तकनीक सहयोग से ग्राम पंचायत डाबरी , तहसील राहतगढ, जिला सागर, (म.प्र.) में लाभार्थी किसान श्री अतर सिंह पटेल द्वारा इंडोर और आउटडोर विधि से वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन किया जा रहा है। श्री अतर सिंह पटेल उन्नत किसान के रूप वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग बढे स्तर पर कर रहे है। श्री अतर सिंह से प्रेरित होकर आधा दर्जन किसान वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन और उपयोग कर रहे है।
पिछले पृष्ठ पर जाएं ग्राम पंचायत डाबरी, तहसील राहतगढ, जिला सागर (म.प्र.) के श्री अतर सिंह द्वारा लगाई गई वर्मीकम्पोस्ट इकाई।