वर्मीकम्पोस्ट की पैकिंग
- वर्मीकम्पोस्ट की पैकिंग के लिये 1 किलो व 5 किलो की प्लास्टिक थैलिया उचित रहती है। यद्यपि काले रंग की थैली में वर्मीकम्पोस्ट की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होती है। लेकिन खरीदने वाले ग्राहकों को देखने की इच्छा के कारण पारदर्शी थैली का प्रयोग उचित रहता है।
- छोटी थैलियों को सील करने के लिये किसी भी प्लास्टिक थैली को सील करने वाली मशीन का उपयोग किया जा सकता है।
- पैकिंग के समय 30-40 प्रतिशत नमी अनिवार्य होती है।
चित्र: तैयार वर्मीकम्पोस्ट का दृश्य