डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर (म.प्र.) में 27 एवं 28 नवंबर 2016 को प्राणी विज्ञान विभाग में दो दिवसीय प्रिशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रिशिक्षण में रहली, गढकोटा, राहतगढ, खुरई, दमोह, जबलपुर सहित अन्य स्थानों के लगभग 100 से अधिक किसान शामिल हुए। कार्यशाला में जबलपुर और बनारस से आए वैज्ञानिकों ने किसानों को वर्मीकम्पोस्ट के बारे में जानकारी दी।