ग्राम पंचायत जूना, तहसील रहली, जिला सागर (म.प्र.)
28 फरवरी 2017 ग्राम पंचायत जूना, तहसील रहली जिला सागर में केंचुआ खाद प्रिशिक्षण का आयोजन किया गया। प्राणी विज्ञान विभाग की डॉ श्वेता यादव ने किसानों को केंचुआ खाद की तकनीक की जानकारी दी। बैठक में 50 से अधिक किसान शामिल रहे।